शादी के पंडाल मे कार्य कर रहे कर्मचारी गिरने से हुआ घायल
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल में छत्तीसगढ़ संस्कृति क्लब के मैदान मे साईं टेंट व्यवसाई के द्वारा शादी के लिए पंडाल लगाया जा रहा था, 15 फिट ट्रेस के ऊपर से काम कर रहा मजदूर पीजू गिर गया जिस से पैर के ऐड़ी की हड्डी खिसक गयी है, जिसके कारण मजदूर पीजू कोंडागांव का निवासी चलने ने अश्मर्थ हो गया है।
मजदूर पीजू ने बताया की साईं टेंट व्यवसाई सुनील गुप्ता के द्वारा पीजू को गिरने के बाद घायल होने पर सरकारी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार के पश्चात बिना किसी खर्च और वेतन भुगतान के गाँव बस से भेज दिया गया, जबकि लेवर पीजू चलने मे अश्मर्थ था और जानकारी के अनुसार वो बस से सफर करने के लाइक नहीं था,
ऐसे में टेंट व्यवसाई के द्वारा मजदूर को बिना किसी आर्थिक मुआवजा और मेहनत किये हुऐ पेमेंट को बहुत काट के मजदूर के निवास कोंडागांव जोबा भेज दिया जाना अनुचित है और ऐसे मे मजदूर पीजू लगभग 2 महीना बिस्तर पर रहेंगे और उसके जीवन यापन की परेशनी की समस्या आ गयी है। अब देखना यह होगा की इस मजदूर को क्या साईं टेंट व्यवसाई सुनील गुप्ता के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग मिलेगा या एक मजदूर शोषण का शिकार होगा।