रामानुजगंज नगर में हाथियों ने मचाया उत्पात, युवक को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज नगर में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। वहीं एक बार फिर दंतैल नर हाथी के हमले से युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विच्छिप्त था। घर से कुछ दूरी पर हाथी ने हमला किया था। वहीं बताया जा रहा है कि एक महीने में हाथी के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि यह रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के चाकी गांव का मामला है।

दरअसल, बलरामपुर जिले के महावीरगंज में दल से अलग होकर अकेले विचरण कर रहे हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। युवक का शव मंगलवार को गांव के बाहर पड़ा हुआ मिला। युवक सोमवार दोपहर से लापता था। मंगलवार को चरवारों ने उसका क्षत विक्षत शव देखा। घटना की जानकारी स्वजनों एवं वन विभाग को तब लग पाई जब गांव के चरवाहे उस ओर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर संतोष पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के स्वजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि रेंजर के द्वारा प्रदान की गई।

 

Exit mobile version