Gariaband Breaking : जिले में फिर एक बार हाथी ने दी दस्तक

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले में फिर एक बार हाथी की आगमन
दर्रीपारा के जंगलों में पहुंचा चंदा दल से बिछड़ा हुआ एक दातैल हाथी
वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
नजदीक धमतरी जिले से गरियाबंद जिला के दर्रीपारा के पास पहुंचा हाथी
वन अधिकारी ने कहा की दर्रीपारा के जंगलों से नजदीक के ग्राम कोसमी के पहाड़ों की तरफ चढ़ा दी गई हाथी को
धमतरी जिले से आये हाथी को हाथी मित्र दल ने फिर से खदेड़ा धमतरी की ओर
वन विभाग द्वारा आस पास के गांवों को जंगल व खेत नही जाने को किया अलर्ट
वन विभाग व हाथी दल की टीम मौके पर मौजूद

Exit mobile version