हमर प्रदेश/राजनीति
breaking : हाथी ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के बड़ेकापसी के पास हाथी ने एक युवक को कुचल दिया । इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक पी व्ही 22 का रहने वाला था ।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले थे। आज सुबह युवक की लाश मिली । कापसी वन परिक्षेत्र में तीन दिनों दंतैल हाथी विचरण कर रहा है।