नया ट्रांसफार्मर से गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू, ग्रामीणों की समस्या हुई दूर

गरियाबंद। गरियाबन्द जिले के देवभोग ब्लॉक के ग्राम ठिरलीगुड़ा के ग्रामीणों की विद्युत की समस्या अब दूर हो गई है। गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि बिजली ट्रांसफार्मर के ख़राब होने से ग्रामीणों को बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के संज्ञान में शिकायत आने पर उन्होंने गांव में विद्युत की समस्या का त्वरित निराकरण के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पश्चात विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली समस्याओं का जांच परीक्षण करते हुए आज नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है। बिजली चालू हो जाने से अब ग्रामीणों को अंधेरे में नही रहना पड़ेगा। साथ ही पढ़ने वाले बच्चों को भी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि ठिरलीगुड़ा गांव देवभोग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा का आश्रित गांव है। ट्रांसफॉर्मर ख़राब होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को दी गई थी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग द्वारा आवश्यक सुधार किया गया था, जो कि तकनीकी कारणों से ख़राब हो गया। गांव में बिजली की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज नया ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों की बिजली की समस्या का समाधान कर दिया गया है।

Exit mobile version