अवैध संबंध के शक में बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा के तराई आंचल में भाई ने भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह में छोटे भाई ने इसी बड़े भाई को सोते समय मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला रीवा जिले के जाने थाना अंतर्गत खबरा गांव का है।

बताया गया कि आनंद कोल ने अपने बड़े भाई विनोद कोल कुल्हाड़ी मारकर इसलिए हत्या कर दी। क्योंकि विनोद कोल को अपने बड़े भाई आनंद कोल के अवैध संबंध अपनी पत्नी के साथ होने का संदेह था। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बात को लेकर अक्सर विनोद घर में विवाद करता रहता था। कई बार आनंद कोल से उसकी झड़प भी हुई थी, जिसके बाद उसने भाई की हत्या करने की इरादे से उसे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। फिर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि, अपने ही बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी विनोद कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version