हमर प्रदेश/राजनीति
बस्तर बंद का असर कांकेर में भी दिखा
कांकेर @ धनंजय चंद। कांग्रेस द्वारा बस्तर बंद के आह्वान पर कांकेर भी पूर्णतः बंद,,
कांकेर में सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे,,
दरअसल आज बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को निजी करण किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया,,
जिसका असर कांकेर में भी देखा गया,,
इस बंद को सर्व आदिवासी समाज और चेंबर ऑफ कामर्स का भी समर्थन मिला है।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे
जिसका कांग्रेसियों ने विरोध किया है।