शुरुआत टीएलएम दिवस के साथ केशकाल में शिक्षा सप्ताह का आयोजन

रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव

केशकाल। केशकाल विकासखंड अंतर्गत कल 191 प्राथमिक शाला 97 माध्यमिक शाला 14 हाई स्कूल एवं 7 हाईयर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षण सप्ताह की शुरुआत हो गई है। कुल सात दिन चलने वाले इस आयोजन में आज टीएलएम सामग्री के माध्यम से कक्षा में अध्यापन कराया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को 4 साल होने के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे विकासखंड में संचालित हो रहा है। पहले दिन के कार्यक्रम में केशकाल विकासखंड अंतर्गत सभी स्कूलों में शिक्षक, सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से कक्षा को रोचक बनाकर बच्चों में समझ विकसित करने की सार्थक पहल कर रहे हैं।

बता दे की पूरे सप्ताह अलग-अलग प्रकार के शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रविवार को ही बीआरसी कार्यालय केशकाल की मैराथन बैठक में प्रकाश साहू द्वारा संकुल समन्वयको को उक्त कार्यक्रम के सघन अवलोकन करने तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version