मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से शिक्षित युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर अग्रसर

योजना से लाभान्वित युवा अन्य युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित

बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है जिससे जिले के युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह योजना युवाओं को आर्थिक गति प्रदान करने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। मेहनत और लगन से युवा वर्ग योजना से अनुदान प्राप्त कर सफल व्यवसायी बन रहे हैं। साथ ही साथ अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे है।

ग्राम तुमनार निवासी श्री कैलाश तेलम की कैलाश बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण 10वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। पिताजी का कृषि कार्य में हाथ बटाना पड़ा तब भी उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी अब भी वहीं स्थिति से गुजर रहा था। तभी कैलाश को उनका मित्र संतोष तेलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से स्वयं, किराना दुकान का व्यवसाय कर रहा है और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार चुका है। संतोष ने योजना के बारे में और किराना दुकान संचालन के बारे में कैलाश को विस्तृत जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया, फिर कैलाश ने उद्योग विभाग में आवेदन कर मार्गदर्शन लिया।

फिर स्टेशनरी दुकान के व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए स्वीकृत हुआ। ऋण स्वीकृती उपरांत योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु 07 दिवस का उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। कैलाश ने बताया उक्त दुकान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिससे प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। जिससे बैंक के किश्तों का नियमित रूप से अदायगी भी कर रहा हूं और स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम महसूस कर रहा हूं। दुकान को भविष्य में और बढ़ाने का प्रयास करूंगा ताकि आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।

Exit mobile version