रायपुर। कल ईडी द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई अब पूरे राज्य में फैल चुकी है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ,ईडी की दिल्ली से आई टीम छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू , राज्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभाकर पांडे ,कांग्रेसी नेता तथा नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, राज्य के बड़े ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल, कोरबा नगर निगम के ऑडिटर सीए अनूप गुप्ता , रायपुर में बालाजी स्टील और टी आर सिंह के कमल विहार और देवपुरी के घर पहुंची है।
अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , नीमचंद अग्रवाल , बिलासपुर के संजय शिंदे साथ ही राजनांदगांव के आदिवासी विकास विभाग के अफसर श्रीकांत दुबे के घर बड़े छापेमारी की कार्यवाही की है। जहां कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है इसके पहले कोल परिवहन मामले में उनके सरकारी आवास और मायके में भी छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है। इस बार भी ईडी ने रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी बंगले को घेरा है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष और नान के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल के घर भी दूसरी बार छापा मारा है , पहली बार छापा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक पहले मारा गया था।
राज्य के बड़े ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के रायपुर बिलासपुर और राजगढ़ स्थित मकान में दफ्तर में छापा मारा गया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई ईडी की अलग-अलग टीमों ने राज्य भर के तकरीबन 18 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से छापामार कार्यवाही एवं जांच शुरू की थी। इन टीमों ने रायपुर ,बिलासपुर ,कोरबा ,रायगढ़, राजनंदगांव सहित कुछ अन्य जगहों पर भी कार्यवाही की है। जिन परिसरों को घेरा है ,उन में से कुछ जगहों पर कैश और ज्वेलरी मिलने की सूचना मिली है। इसके साथ ही यदि अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर भी ले गई है। कल देर रात लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में विपक्ष की कार्यशैली के साथ सेंट्रल की एजेंसियों की कार्यवाही तक पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो ईडी को नए अधिकार दिए गए उसका मैं विरोध करता हूं जीएसटी चोरी भी अब ईडी के दायरे में आ गई है।