big breaking : ईडी की बड़ी कार्यवाही- 4 दिन की रिमांड पर पप्पू ढिल्लन: कथित शराब घोटाले मामले में तीसरी गिरफ्तारी

रायपुर। ईडी ने कथित शराब घोटाले मामले में भिलाई के कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया। ईडी ने न्यायाधीश से पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की। कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल शराब घोटाले मामले में सबसे पहले रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भिलाई के कारोबारी नितेश पुरोहित को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, परंतु कोर्ट रूम में ही नितेश पुरोहित की तबीयत बिगड़ी, तो न्यायालय ने ईडी को निर्देश दिए कि पुरोहित को एम्स में भर्ती कराया जाए । अब इस मामले में तीसरी गिरफ़्तारी करते हुए भिलाई के पप्पू ढिल्लन पर कार्रवाई की गई और चार दिन की रिमांड प्राप्त कर ली गई।

Exit mobile version