big breaking : ईडी की कार्यवाही तेज, पांच बड़े हवाला कारोबार से जुड़े शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश के साथ उठाया

रायपुर। आज ईडी ने तड़के हवाला कारोबारियों के ऊपर अपना शिकंजा कसा है राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह सुबह ही ईडी ने कई नामी-गिरामी हवाला कारोबारियों के यहां अपनी दबिश दी ।

सूत्रों की माने तो ईडी ने राजधानी के पांच बड़े व्यापारियों को दबिश देकर उठाया है, ईडी को यह जानकारी मिली थी कि कोयला , शराब और रेत के द्वारा कमाई गई अवैध राशि को देशभर में हवाला कारोबारियों के सहयोग से उगाही वाली राशि का लेनदेन हुआ है । अगर इन हवाला कारोबारियों से जानकारी पूरी मिलती है तो अरबों रुपए के हवाला राशि का खुलासा होगा और इसमें कई दिग्गजों फिर ईडी जांच की चपेट में आ जाएंगे ।

Exit mobile version