chhattisgarh में ईडी की कार्यवाही तेज, रायपुर महापौर एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए आफिस बुलाया, वहीं उनके बड़े भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को हिरासत में लिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही लगातार तेज होते जा रही है। कल देर रात रायपुर नगर निगम के महापौर और कांग्रेस के नेता एजाज ढेबर को जहां पूछताछ के लिए आफिस तलब किया है। वहीं उनके बड़े भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को ईडी ने कल देर रात अपनी हिरासत में ले लिया है, जिसे आज स्पेशल जज अजय सिंह की अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है फिलहाल सुनवाई जारी है।
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लांड्रिंग की है। इस मामले में जांच चल रही है, यह प्रकरण पिछले साल सामने आये कोल मामले से अलग है। मार्च के महीने में कारोबारी अनवर एजाज ढेबर के घर एवं दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी और लगातार पूछताछ और जांच इस मामले में चल रही है, जहां बीती रात रायपुर के होटल से ईडी की टीम में दबिश देकर अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। वहीं आज पूछताछ के लिए महापौर एजाज ढेबर को ऑफिस बुलाया गया है। मंगलवार को भी ईडी ने 12 घंटे अपने दफ्तर में एजाज ढेबर को बैठाए रखा था, इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर बुलाया गया है ,उनसे पूछताछ की जा रही है, उधर जैसे ही उनके क्षेत्र की महिलाओं को महापौर के ईडी दफ्तर पहुंचने की सूचना मिली, सभी महिलाएं दफ्तर के बाहर पहुंच गई है यह महिलाएं धरने पर बैठ गई है बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं महापौर एजाज ढेबर के समर्थक है ,मंगलवार को भी जब ढेबर पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दे दिया था फिर से महिलाएं भी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रही है अंदर जहां ईडी के अधिकारी महापौर ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं वहीं बाहर बैठी महिलाएं नारेबाजी कर रही है।