छत्तीसगढ़
big breaking : शराब घोटाले में अनवर ढेबर की ईडी ने मांगी रिमांड, 5 दिन की रिमांड मंजूर
रायपुर। ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को आज 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया। साथ ही पूछताछ पूरी करने हेतु पुनः रिमांड की मांग की जिसे विशेष अदालत ने मंजूर कर लिया। आज से फिर अनवर ढेबर को ईडी के हवाले 5 दिनों के लिए किया गया है। 5 दिनो बाद पुनः ईडी अनवर ढेबर को न्यायालय में प्रस्तुत करेंगी। अनवर ढेबर के वकील के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके मुवक्किल को वकील एवं परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए जिससे कि वह अपनी परेशानियां वकील और अपने परिवारवालों से मुलाकात कर बता सकें। न्यायालय ने उनके इस आवेदन पर विचार करते हुए उन्हें हर दिन 15 मिनट मिलने की अनुमति भी दे दी है।