पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की रेड, पार्टी ने कहा. ये गुंडागर्दी है

न्युज डेस्क। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सुबह ईडी की रेड पड़ी है। इसकी जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी।

जब ईडी के टीम आज सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो उन्होंने ईडी को रोकने की कोशिश की। आप विधायक का दावा किया कि ईडी अपने साथ लोकल पुलिस लेकर नहीं आई थी। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट करते हुए लिखा- ED की निर्दयता देखिये। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।

ईडी की टीम ने आप विधायक के घर पर दस्तक दी तो उस वक्त का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ईडी अमानतुल्लाह खान के दरवाजे के बाहर दिख रही है और आप विधायक उनसे कह रहे हैं कि मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए। आप विधायक की बात सुनकर ईडी के अफसर ने कहा कि आपने कैसे मान लिया कि हम आपको गिरफ्तार करने आए हैं।

Exit mobile version