2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में 1 होटल व्यवसायी और शराब कारोबारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, 28 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में एक होटल व्यवसायी और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है और 28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित गिरिराज होटल के प्रमोटर नितेश पुरोहित को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट के साथ जांच के दौरान मिले 52 लाख कैश को सीज किया है।
ईडी ने बताया कि रायपुर में धन शोधन निवारण अधिनियम, (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने पुरोहित को पांच और ढिल्लन को चार दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।