बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी के एक फार्म हाउस में 21 अप्रैल को एक युवक की हत्या कर लाश जलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चरित्र शंकर पर पति ने पत्नी के प्रेमी को चापड़ से हमला कर मौत के घाट उतारा था और पहचान छुपाने के लिए उसकी लाश को जला दिया था।
एसपी राजनेश सिंह यह बताया कि 21 अप्रैल को बेलटुकरी स्थित ओमकार फार्महाउस के अंदर गांव में रहने वाले रामफल यादव की जली हुई लाश मिली थी, मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया था, इस मामले में हत्यारे की तलाश कर रही कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन पहले 20 अप्रैल को मृतक रामफल के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले भागेला केवट को देखा गया था।
पुलिस ने पूछताछ में भगेला ने रामफल की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे जिसके कारण वह बदला लेने की फिराक में था और 20 में की रात को मौका पाकर उसने चापड़ से रामफल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश की पहचान छुपाने पास में रखे डीजल को रामफल के शव पर डालकर जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।