घरेलु विवाद के चलते अपने ही सगे बड़े भाई को लोहे की तवा से पीठ-पीठ उतारा मौत के घाट

रिपोर्टर : मनोज शर्मा

जांजगीर-चांपा। घरेलू विवाद में अपने ही सगे बड़े भाई को लोहे की तवा से पीठ-पीठ कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को सूचना मिलने के बाद चंद घंटे में चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार। घरेलू विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

मृतक राजू सूर्यवंशी निवासी बघौदा थाना चांपा अपने परिवार के साथ ग्राम कुरूभांठा भूपदेवपुर (रायगढ़) में रहकर J.S.W. भूपदेवपुर रायगढ़ में मजदूरी का काम करता था। उसके गांव के घर में माता-पिता व उसके भाई लोग एक ही घर में रहते थे, माह जनवरी 2024 में कुरूभांठा से गांव बधौदा आयें थे और अपने परिवार के साथ एक ही घर में रहते थे। 26 मार्च को सुबह करीबन 07.00 बजे मृतक राजू सूर्यवंशी अपने पत्नी को बोला की मेरा पेंट शर्ट और पर्स को दो मैं काम तलासने के लिए भुपदेवपुर रायगढ़ जाउंगा, तब उसके पत्नी बोली की पर्स को नहीं देखी हू, पति-पत्नी दोनो आपस में बातचीत हो रहा था।

इसी बीच मृतक का छोटा भाई आरोपी समीर सूर्यवंशी आया और घरेलू विवाद को लेकर अपने बड़े भाई राजू सूर्यवंशी को गाली गलौच करते हुए लोहे की तवा से ताबड़ तोड़ सिर में प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Exit mobile version