छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
ठेकेदार की लापरवाही नाबालिक से दौड़ा रहे हैं मुख्य सड़क पर हार्वेस्टर मशीन
पखांजूर। नाबालिग स्वयं व दूसरों की जान जोखिम में डालकर खेती की ओर ले जा रहा है हार्वेस्टर मशीन, आए दिन दुर्घटना हो रही है, जिसमें अधिकतर दुर्घटनाएं लापरवाही से ड्राइविंग करने के कारण से होती है। परलकोट छेत्र में बीते वर्ष भी हार्वेस्टर मशीन से दुर्घटनाये घट चुकी है।
ठेकेदार द्वारा हार्वेस्टर मशीन दूसरे प्रदेश से किराए पर लाकर नाबालिको से हार्वेस्ट मशीन को लापरवाही पूर्वक चलवाया जा रहा है, वाहन चालकों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में बड़ा हादसा होने की संभावना है, धान कटिंग ब्लेड को पीछे ट्राला में ना लेते हुए भयानक कटिंग ब्लेड सामने लगाकर ठेकेदार हार्वेस्टर मशीन को मुख्य सड़क पर दौड़ा रहे हैं।