मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने 17 जुलाई 2024 मोहर्रम’ के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने 17 जुलाई को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं मद्यभण्डागार बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक गरियाबंद, राजिम व देवभोग को निर्देशित किया है कि अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त मदिरा दुकान एवं मद्यभण्डागार के बंद होने के निश्चित समय के बाद सील करके 17 जुलाई को बंद रखना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण व तस्करी पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जप्त करने की कार्यवाही के लिए आदेशित किया है।

Exit mobile version