50 हजार की नशीली टेबलेट्स के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के ‘निजात अभियान’ के तहत बस स्टैंड के पास एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहां प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के कब्जे से 699 नाईट्रोटेन टेबलेट्स जब्त कर उसके खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दरअसल 24 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास सड़क किनारे एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

शैयद रजा पिता शैयद मुस्लीम उम्र 32 साल साकिन निगम तालाब के पास भैंसथान मोती नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, आर. केशव सिन्हा, प्रवीण मौर्य तथा थाना टिकरापारा से उप निरीक्षक पवन पटवा, आर. तरूण नायक, सुरेश वर्मा, विदेशीराम पिस्दा, अरूण धु्रव एवं देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Exit mobile version