सालों से नहीं हुई नाली की सफाई, लोगों के घरों में घुस रहा नाली का पानी

रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। किरंदुल मुख्य बाजार वार्ड क्रमांक 8 में सालों से नाली की सफाई नहीं हुई है, गंदे नाली का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
किरंदुल के वार्ड क्रमांक 8 में मार्केट में रविंद्र सोनी के घर के पीछे से नाली सालों से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण बदबू भी आती है और गंदी नाली का पानी लोगों के घरों में घुसता है।
जिससे कॉलोनी वाशी परेशान है और इसकी शिकायत नगरपालिका में कई बार कर चुके हैं इसके बाद भी वहां कभी सफाई नहीं हुई।
किरंदुल में ऐसे कई सारे नाली हैं, जहां पर नालियां सफाई करते हैं तो कचरे को रोड के ऊपर जमा कर देते हैं, जो 3 से 4 दिन तक वैसे ही पड़ी रहती है।
जिसकी वजह से लोगों को चलने फिरने में आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब तो ऐसा लगने लगा है कि मानो किरंदुल की नगरपालिका सिर्फ एक नाम के नगर पालिका रह गई है।

Exit mobile version