गरियाबंद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में कान का ईलाज कराने गए मरीज महेश बीसी के साथ अस्पताल के डॉक्टर इंद्र कुमार भारद्वाज के ऊपर मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है, जिससे नाराज होकर माली समाज देवभोग ने बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
दरसल कुम्हड़ई निवासी देवानंद बीसी अपने पिता महेश बीसी को कान दर्द का ईलाज कराने देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था। इस दौरान ड्यूटी में तैनात रहे डॉक्टर इंद्र कुमार भारद्वाज के लिए बिना ब्लड प्रेशर की जांच करे ओपीडी पर्ची में बीपी का प्रतिशत लिख डाला, जिस पर मरीज ने ऐतराज जाहिर किया और बताया कि बिना जांचे उसका बीपी लिखा गया है, जिस पर डॉक्टर तिलमिला गया और उल्टे मरीज को गाली गलौच दे डाला और कहने लगा की डॉक्टर तुम हो की में हूं ज्यादा बहस मत करो नही तो पुलिस को बुलाता हूं यह सब घटना का वीडियो मरीज का लड़का ने बना लिया जिसे सोशल मीडिया में शेयर करने के बाद माली समाज का सक्रिय हो गया और भीड़ इकट्ठा हो गई माली समाज के भीड़ को देखते हुए देवभोग बीएमओ डॉक्टर सुनील रेड्डी ने संबंधित डॉक्टर को बुलाकर माफी मांगने की बात कही हैं तो वही माली समाज ने मांग किया है की समंधित डॉक्टर इंद्र कुमार भारद्वाज पर कार्यवाही किया जाना चाहिए, नही तो आने वाले समय पर माली समाज उग्र प्रदर्शन करेगी।
सबसे बड़ा सवाल यह है की डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है और धरती का भगवान बिना जांच करने अगर दवाई भी देता है, तो धरती पर डॉक्टर से लोगो का भरोसा टूट जाएगा।