डीजे वाले बाबू ने बढ़ाया बेस, पुलिस ने बनाया केस

आरोपी संचालक के विरुद्ध धारा 4, 5 कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा। डीजे साउंड सिस्टम को तेज गति से चलाने वाले संचालक पर पुलिस की गाज गिरी है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के हरी रायल पैलेस का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि हरी रायल पैलेस में डीजे साउंड अधिक आवाज से चलाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही किया तो तेज आवाज में डीजे साउंड बजाया जा रहा था। इससे डीजे संचालक प्रमोद कुमार आदित्य उम्र 26 वर्ष साकिन सिलाडीह थाना बिर्रा के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 4, 5 कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे साउंड को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। डीजे साउंड संचालकों की मनमानी आए दिन सामने आते रहती है, इस कार्रवाई से संचालकों की मनमानी पर अंकुश लग सकता है।

Exit mobile version