जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 1 अगस्त को

गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में 1 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में गरियाबंद जिले के अंतर्गत निर्मित वृहद एवं लघु सिंचाई जलाशयों में उपलब्ध जल की मात्रा एवं वर्ष 22-23 में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक में समिति से संबंधित सदस्यों एवं अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

Exit mobile version