रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन व अति. पु.अधी. मऊगंज अनुराग पाण्डेय एवं एसडीओपी मऊगंज सुश्री अँकिता शुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा 13.10.2024 को थाना नईगढ़ी में चोरी का खुलासा करने के उपरांत थाना नंईगढी में घटित चोरी के अपराध के मामले में चोरी के समान बरामद होने पर आरोपियों से पूँछताँछ दौरान थाना लौर क्षेत्र मे भी चोरी की घटनाए कारित करना स्वीकार की गई हैं।
थाना नईगढी से प्राप्त सूचना पर माननीय न्यायालय से लौर क्षेत्र में चोरी के संबंध में पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूँछताँछ की गई जो आरोपीगण 01. छोटेलाल गोंड़ 02. बादशाह गोंड़ एवं 03. विवेक गोंड़ द्वारा पूँछताँछ दौरान 01. कृपाशंकर द्विवेदी नि. ग्राम खीरी थाना लौर जिला मऊगंज 02. महिमा सोनी पति जवाहरलाल सोनी नि. गनिगवाँ थाना लौर 03. शिवेन्द्र पटेल पिता बुद्धसेन पटेल नि. ग्राम इटहा थाना लौर 04. जगदीश तिवारी नि. ग्राम नरैनी चौका सोनवर्षा तमरी मोड़ थाना लौर जिला मऊगंज के घरों मे हुई चोरी की घटनाएँ कारित करना स्वीकार की गई हैं।
आरोपियों की स्वीकारोक्ति के आधार पर इनकी निशादेही मे 04 अलग अलग घरों से चोरी गए चाँदी के जेवरात बरामद किए गए हैं, एवं आरोपियों को पुनः माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. छोटेलाल गोंड़ पिता रामखेलावन गोंड़ उम्र 45 वर्ष, निवासी पिपराही थाना हनुमाना।
2. बादशाह गोंड़ पिता शिवमँगल गोंड़ उम्र 45 वर्ष दोनो नि. ग्राम पिपराही थाना हनुमना जिला मऊगंज
3. विवेक गोंड़ पिता शिवभारत गोंड़ उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम पनगड़ी (कठमना) थाना गढ़ जिला रीवा (म.प्र.)।
बरामद मशरूका
लगभग 500 ग्राम चाँदी के जेवरात पुराने इस्तेमाली कीमती लगभग 40,000/- रुपए।
सराहनीय भूमिका* उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी लौर, उप निरी. राजेश पाण्डेय, सउनि दिलराज सिंह, प्र.आर. तौसीफ खान, आर. अखिल , आर. अजय,आर. सूरज , आर. मुकेश कुमार।