छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय जल संवाद कार्यक्रम 12 को
गरियाबंद। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण द्वारा 01 मार्च से 30 नवम्बर 2024 तक अवधि में आयोजित होने वाले जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन’’ 2024 के अंतर्गत नारी शक्ति से जल शक्ति में महिलाओं की सहभागिता व अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। जल संसाधन उप संभाग छुरा के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय जल संवाद का कार्यक्रम सामुदायिक भवन छुरा में 12 जुलाई को रखा गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया।