अंदकुरी गांडा समाज का जिला स्तरीय नवा खाई जोहार भेंट कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर : रूपेन्द्र कोर्राम

कोण्डागांव। बस्तर रियासत में बसे 12 भाई बिरादरी में से एक भाई, अंदकुरी गांडा समाज के जिला स्तरीय नवा खाई जोहार भेंट कार्यक्रम बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खल्लारी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के 7 ब्लॉक से कई हजारों की संख्या में समाज के सगाजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अंदकुरी गांडा समाज के भुमियार, देवी देवताओं को मंच में स्वागत किया गया। उन्हें एक मंच में जगह देकर सेवा अर्जी विनती और देवी देवताओं के आशीर्वाद लेकर जोहार भेट मिलन समारोह कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। तत्पश्चात, मंच पर उपस्थित समाज प्रमुखों ने बारी-बारी से उद्बोधन दिए और उपस्थित सभी सगा समाज को समाज के एकता और भाईचारा को हमेशा बनाए रखने के लिए कहा।

जिला कार्यकारिणी सदस्य तुलसी कोर्राम और ब्लॉक अध्यक्ष फुलचंद शोरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति, इस वर्ष भी हमारे अंदकुरी गांडा समाज ने अपने संस्कृति एवं प्रकृति शक्ति पुरखों के महान आस्था का पर्व, पुनांग तिन्दाना पंडुम (नवाखाई) जोहार भेंट को अपनी सांस्कृतिक रीति नीति व परम्परा अनुसार धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नवाखाई पर्व हमारे पुरातन कालीन परम्परा है, जिसमें नए फसल के आगमन की खुशी में प्रत्येक मुलनिवासी सगा समाज अपने पेन पुरखा शक्तियों को नए अन्न अर्पण करते हैं। तत्पश्चात, परिवार के सभी सदस्य नए अनाज ग्रहण करते हैं और नवीन जीवन हेतु अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए अपने पेन पुरखा, माता-पिता को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला कोष अध्यक्ष दिनेश गंधर्व बताते हैं कि नवाखाई एकता, भाईचारा और सौहार्द्र का प्रतीक पर्व है, जिसमें प्रत्येक व्यक्तियों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर अपने परिवार और समाज के विकास एवं कल्याण के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए।

इस जोहर भेट कार्यक्रम में कोंडागांव जिला सहित अन्य जिला से भी समाज के सगा जन उपस्थित रहे और जोहर भेंट कार्यक्रम को सफल रूप से संचालन करने में अपने महत्वपूर्ण योगदान दिए।

Exit mobile version