कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर में जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मोर्चा खोलते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन भी कालेक्ट्रेड मार्ग पर जारी रखे है और आज गुरुवार को बरदेभाठा स्थित कार्यालय में हड़ताली कर्मचारी आवेदन देने पहुंचे हुए थे जहां पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा भी ने हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर समर्थन दिए ।
उन्होंने कहा कि इनकी ये तीनो मांगे जायज है । इनके द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसमें प्रमुख मांग यह है कि नियमितीकरण, वेतनमान, व सीधी भर्ती में रोक लगाने यह मांगे रखी है इस संबंध में मैं अपने संबंधित जो सरकारी समिति के सदस्यों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाऊंगा। साथ ही हड़ताली कर्मचारियों ने कहा जिलेभर के सभी 70 समिति के सैकड़ो कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल है । जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।