नेशनल लोक अदालत में जिला प्रशासन ने विभागीय स्टालों के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
सुपोषण से संबंधित व्यंजन एवं रंगोली प्रदर्शनी का भी किया गया आयोजन
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। भारत शासन के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण आहार माह 2023 के तत्वाधान में व्यंजन एवं रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। व्यंजन एव रंगोली प्रदर्शनी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थोें के महत्व एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं उपयोगी पौधों का वितरण शिविर में आये पक्षकार लोगों को किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, लिड बैंक एवं उनके विभिन्न शाखाओं एवं नगर पालिका गरियाबंद के द्वारा भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं ऋण संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण शिविर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आयोजित रंगोली एवं व्यंजनों का अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया।
साथ ही प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागीयों को विशेष न्यायाधीश यशवंत वासनीकर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवांगन, छाया सिंह, मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट, प्रशांत कुमार देवांगन, न्यायीक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, नरेन्द्र देवांगन अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गरियाबंद के द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अषोक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, चन्द्रहास साहू, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद, चन्दू साहू, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरा, एवं समस्त पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास जिला गरियाबंद उपस्थित थे।