हमर प्रदेश/राजनीति
विधायक के जन्म दिवस पर फलों का वितरण
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। रामचंद्रपुर के आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचंद्रपुर मंडी अध्यक्ष लघुवनोपाज समिति के अध्यक्ष व जोन प्रभारी बहारचूरा सागर सिंह के निर्देश पर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित गुप्ता जी के मार्गदर्शन पर आज रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रामचंद्रपुर मे मरीजों के बीच जा कर सभी मरीज को फल बितरण किया गया और विधायक के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन का कामना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एनएसयूआई के अल्ताफ अंसारी, कृष्णा सिंह, अरशद अंसारी, गुलाम यजदानी, आफताब अंसारी, अशरफ रज़्ज़ा ,सोहराब अली फरीद बॉस, गुलाम फरीद, मुज्जफर अंसारी, कृष्णा यादव, सोमनाथ यादव, विवेक सिंह, चन्दन सिंह, आदेश सिंह ,राजेश पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मलित रहेl