बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। आज शासकीय हाई स्कूल डुमरपान में नि:शुल्क सरस्वती सायकल सहायता योजना के वितरण में पधारे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य साधुचरण यादव एसएमडीसी के अध्यक्ष के शकामेश्वर यादव ,संस्था के प्राचार्य भुवन सिंह विंझवार कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशर्फी यादव, शंखलाल सतनामी , श्यामलाल सतनामी,मुंशी यादव , सोमारू यादव ,श्यामलाल कमरों, कृष्णा यादव, संस्था के समस्त शिक्षक एवम बच्चो के अविभावक और ग्रामवासी उपस्थित थे ।।