रिपोर्टर : संजीत कर्मकार
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के बालाजी वार्ड स्थित बस्तर डेयरी फार्म की दुकान में पिछले कुछ दिनों से बंद पैक डिब्बे के अंदर से अमानक खराब दही निकलने का प्रकरण सामने आ रहा है। इस मामले में बस्तर डेरी फार्म के मैनेजिंग डायरेक्टर गुलजार नगरिया ने बात की पुष्टि भी की है और कहा कि मार्केट में कुछ कैर्रेट दही लसलसे वाले सप्लाई हो गए थे और ऐसी ही घटना पहले भी हो चुकी है।
लगातार हो रही इस प्रकार की लापरवाही से लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ने की संभावना को देखते हुए जब हमने इस मामले की जानकारी जगदलपुर एस.डी.एम भारत कौशल को दी तो उन्होंने इस मामले की तहकिकात करने की बात कही और यदि जांच में मामला सही पाया गया, तो दही निर्माता कंपनी बस्तर डेरी फार्म और दुकान के संचालक के ऊपर उचित कारवाही करने की बात कही है।