रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में स्थित विद्यानिधि बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय की एक मूक बघिर दिव्यांग बच्ची के साथ मारपीट की घटना सामना आई है।
गुरुवार रात 10 बजे के आसपास दिव्यांग स्कूल की एक बच्ची मेंन गेट के पास आकर जोर-जोर से रोने और चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी, जिसको आने जाने वाले राहगीर और गांधी मैदान में खेलने वाले बच्चों ने सुनकर इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी मामले की जानकारी लगने पर गरियाबंद पुलिस और समाज कल्याण के अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद दिव्यांग स्कूल की अधीक्षका ने बताया कि बच्ची थोड़ी एग्रेसिव नेचर की है, थोड़ी-थोड़ी बातों पर जोर-जोर से चिल्लाती है, बच्ची रात को भी टीवी देखने की जिद कर रही थी, जबकि बाकी बच्चे सोने चले गए थे बच्ची को जब टीवी बंद कर सोने जाने के लिए कहां गया तो वह चिल्लाने लगी थी उसको शांत करने के स्टाफ ने थोड़ी मारपीट की थी, जिसके डर के मारे बच्ची रोते हुए मैंन गेट तक चली गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी।
मामले की जानकारी लगने के बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना के स्टाफ ने घटना के संबंध में पूछताछ की। हालांकि इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाने में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने मामले में महिला कर्मचारियों की गलती को देखते हुए तत्काल उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है।