दागुन टोला के स्कूल भवन की जर्जर स्थिति, अधिकारीयों की अनदेखी से बड़ा खतरा

रिपोर्टर : धनंजय चंद

पखांजूर। जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत ताड़वेली में स्थित आश्रित ग्राम दागुन टोला का स्कूल भवन बेहद जर्जर स्थिति में है। कांकेर जिले के अंतिम छोर पर महाराष्ट्र सीमा से सटे इस गांव में स्कूल भवन की छत के सरिया निकल गए हैं। बच्चों बरांदा में बैठकर पढ़ाई करनी पढ़ रही है, क्योंकि भवन की दोनों कक्षाओं की छत की स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी है। छत से पानी टपकता है और सरिया भी बाहर निकल गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि भवन किसी भी समय ढह सकता है।

अंतिम छोर पर स्थित होने के कारण अधिकारी भी इस गांव की सुध लेने नहीं पहुंचते हैं, जिसके चलते भवन की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो छत गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षकों ने दोनों कक्षाओं को बंद कर ताला लगा दिया है और किसी भी बच्चे को कमरे में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

अधिकारियों की अनदेखी और समय पर मरम्मत कार्य न होने से स्थानीय समुदाय में आक्रोश और निराशा बढ़ रही है। बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्कूल की जर्जर हालत और अधिकारियों की अनदेखी ने गांववासियों की उम्मीदों को टूटने पर मजबूर कर दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है और सुधार कार्य कब शुरू होते हैं।

Exit mobile version