तौलिया पहनकर महिला पर धौस जताने वाले पुलिसकर्मी पर डीआईजी रीवा का एक्शन

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा चौकी में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल का तोलिया पहनकर कर्म विहीन आचरण का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मऊगंज एसपी ने एक्शन लेते हुए लाइन अटैच किया जिसके बाद डीआईजी रीवा ने भी एक्शन लिया है।

मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाने अंतर्गत हाटा चौकी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां चौकी प्रभारी ने तौलिया लपेटकर अपनी चौकी में आई एक महिला की शिकायत सुनने के दौरान उसके परिजनों को धमकाया। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर बैठकर रो रही है जबकि चौकी प्रभारी कुर्सी पर बैठकर तौलिया लपेटे उसकी शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान वह महिला के साथ आए बच्चों को भी धमकाते नजर आ रहे है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी कर दिए। इस जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है. साथ ही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. जिसके बाद रीवा डीआईजी ने भी एक्सन लिया है। बताया गया कि कि हाटा चौकी के पास रहने वाले गोस्वामी परिवार के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. इसी की शिकायत लेकर महिला चौकी गई थी. महिला चौकी के अंदर जमीन पर बैठकर कार्रवाई की गुहार लगा रही थी, यह विवाद एक परिवार में चोरी होने के बाद शुरू हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डीआईजी ने भी एक्शन लिया है।

पहले भी हो चुके है सस्पेंड :

2023 में उस वक्त भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिपराही चौकी प्रभारी वृष पद पटेल नो एंट्री के नाम पर वसूली का मामला सामने आया था। वायरल वीडियो को देखकर तत्कालीन रीवा एसपी नवनीत भसीन ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की मानें तो करीब एक साल बाद एएसआई के रिश्वतकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा था कि कैसे चौकी प्रभारी हरे-हरे नोट गिन रहे थे।

Exit mobile version