क्या सनकी युवक ने किया माता पिता पर हमला,पिता को उतारा मौत के घाट और लड़की को लेकर हो गया फरार ???
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र में तड़के सुबह एक घटना सामने आई है,जिसमें घर पर सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया,घटना में पति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन घटना के बाद से नाबालिक बेटी का अब तक पता नहीं है,,,इन पूरे घटना की सुई एक सनकी युवक पर आ कर अटक गई है.
दरअसल कांकेर जिले के दुधावा चौकी के बिहावापारा में प्रताप शोरी अपने पूरे परिवार के साथ रहता था,शुक्रवार रात्रि को भी पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था, इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने सो रहे प्रताप शोरी व उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, यहां उपचार के दौरान प्रताप शोरी की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से प्रताप शोरी के बेटी भी लापता है,गांव के वार्ड पंच आत्माराम शोरी ने बताया कि बीते महीने की 3 मई को प्रपात शोरी की नाबालिक बेटी को बिरगुड़ी का रहने वाला एक युवक हथियार दिखाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया,जिसे ठेमाबाबा के जंगलो पहाड़ो में हाथ बांध कर रात भर रखा रहा,युवक नाबालिक को दबाव पूर्वक शादी करने धमकाता रहा,दूसरे दिन जंगल लकड़ी लेने गए गांव के लोगों ने दोनों को जंगल मे देखा तो स्थानियो की मदद से लड़की बंधक से छुड़ाया गया,युवक उस दौरान लड़की के माता पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा,इस पूरे मामले की रिपोर्ट दुधवा चौकी में दर्ज कराकर,युवक को मामले में जेल भेज दिया गया था,लेकिन युवक 19 मई को जेल से जमानत पर छूट गया,गांववालों को लग रहा है कि उक्त युवक ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है।
वही शक की सुई तब और मजबूत होने लगी जब घर पर मेहमान बनकर आई चश्मदीद 21 वर्षीय युवती ने घटना की जानकारी सुनाई,उसने कहा कि घटना के वक्त वह घर पर सो रही थी,तकरीबन डेढ़ बजे के आस-पास अचानक किसी के गिरने की आवाज आईगहरी नींद में होने के कारण किसी के मारने की आवाज नहीं आई अचानक बाहर निकल के देखा कि दोनों लहूलुहान अवस्था मे पड़े हुए है,एक लड़का को घायल दमपत्ति की बेटी को लेकर जा रहा है.
वही इस पूरी घटना पर एसडीओपी मोहसीन खान ने बताया कि प्रताप शोरी व उनकी पत्नी पर किसी अज्ञात आरोपी ने हमला किया है, जिसमें प्रताप शोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई है,पत्नी का उवचार अभी भी जारी है,घटना के बाद से मृतक की बेटी भी लापता है,यह भी जानकारी निकल कर सामने आई है कि प्रपात शोरी द्वारा मई महीने में दुधावा चौकी में एक युवक के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट किये जाने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज गई थी, मामले में युवक को गिरफ्तार के जेल भेजा गया था,जो जेल से छूट गया है,जिसकी तलाश भी की जाती है.
शक की पूरी सुई उस सनकी युवक के इर्दगिर्द घूम रही है,गांववालों के बयान और चश्मदीद के बयान से लगने लगा है कि युवक युवक ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है और लड़की को लेकर फरार हो गया है,फिलहाल पुलिस इस मामले में अब क्या कार्यवाही करती है यह देखनेवाली बात होगी।