देवेंद्र के हाथ महाराष्ट्र की कमान, सीएम पद की ली शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की महाजीत के बाद सरकार गठन को लेकर चल रही उठापटक भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद थम गई।

परिणामों के 13 दिन बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार में शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में हुआ। सभी खबरों पर विराम लगाते हुए शिवसेना के नेता एकनाथ संभाजी शिंदे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वह देवेंद्र फडणवीस के बाद दूसरे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली है।

एनसीपी के प्रमुख अजीत पवार ने छठी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर एनसीपी को दो फाड़ कर दिया था। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बैकफुट पर आए अजीत पवार ने विधानसभा चुनाव में जोरदार वापसी की।

शपथ ग्रहण काफी भव्य हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। देशभर से 400 साधु-संतों को कार्यक्रम में शामिल हुए।

बॉलीवुड से सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त को शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया। इसके अलावा माधुरी दीक्षित नेने भी पति के साथ समारोह में शामिल हुई थीं। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ दिखाई दिए। वहीं पूर्व क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पत्नी संग कार्यक्रम में पहुंचे।

Exit mobile version