देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। 3 जुलाई को आसरा लाँज में हुई गुलाब की संदिग्ध मौत पर देवभोग पण्डरा माली समाज ने जमकर प्रदर्शन किया।एन एच 130 पर घंटो जाम लगा दिया।पण्डरा माली समाज का आरोप है पुलिस ने जाँच -जाँच के खेल सिवाय कुछ नही किया। वहीं पुलिस का कहना है मौत के पीए और एफ एस एल रिपोर्ट नहीं आने के कारण विवेचना में है।
घंटों जाम के चलते एन एच 130पर यातायात बाधित रहा। पुलिस अधिकारी भी दो तीन बार समझाईश करते रहे। वहीं जाम लगाने वाले समाज के लोग भी अपने माँग पर अडे रहे।क्षेत्रीय विधायक के पहुँचने के बाद माहौल और गरमा गया। पुलिस के कारवाई के सुस्ती पर विधायक भडके। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी भी समाज के समर्थन में दिखे।
समाज ने जिन पाँच बिन्दु को लेकर जाम लगाी है, उसमें अपराधी की गिरफ्तारी और लाँज को सील करना। एडिशनल एसपी के तत्काल कारवाई के आश्वासन के बाद एन एच 130 से जाम हटा।