देवभोग ब्लॉक के नल जल योजना हुई फेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप- भागीरथी मांझी
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। विकासखंड देवभोग ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिनकी लागत 15 लाख रुपए की है, इसे विभागीय तौर पर अनदेखा किया जा रहा है, जहां पानी टंकी शेड बनाया गया है। परंतु पाइपलाइन जमीन के ऊपर बिछाया गया है जगह-जगह जोड़-तोड़ कर गुणवत्ताहीन पाइप जोड़कर खानापूर्ति किया गया है। इस और कोई कर्मचारी अधिकारी का ध्यान नहीं है। यह कार्य देवभोग केंदुपाटी में हुआ है। जबकि केंद्र सरकार का सोच है कि गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने की योजना है। परंतु राज्य सरकार की पीएचई विभाग के ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से राशि का दुरुपयोग हुआ है। यह कि पीने का पानी के लिए काफी संकट पैदा हो गया है। किसी भी पाइप से पानी नहीं आ रही और निकल ही नहीं रहा है। जमीन के अंदर 3 फीट गहरा खोदकर पाइप बिछाने का प्रावधान है परंतु यहां देखे तो पाइपलाइन रोड के ऊपर में ही बिछा दिया गया है और मिट्टी ढक दिया गया है। इस तरह गैर जिम्मेदाराना कार्य किया गया है। इस कार्य से असंतुष्ट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी का आरोप है,कि ऐसा कार्य विकासखंड देवभोग के सभी ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन की योजना पूरी तरह फेल है।जबकि ग्रामीण अंचलों को पानी की कितनी जरूरत है तथा संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग है।