कवर्धा। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई को उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के 51 वें जन्म दिवस पर स्कूल में छात्रों ने 51 पौधे रोप। इसके अलावा उन्होंने 4 अगस्त तक 200 से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। इसी कड़ी में कक्षा पहली से तीसरी के विद्यार्थियों ने 51 पौधे, ट्री-गार्ड के सहित लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूवात की।
इस अवसर पर बीजेएस टीम के अध्यक्ष डॉ. अतुल जैन और सचिव अमित बरडिया एवं भारतीय जैन संघटना की टीम उपस्थित रहे । कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्रों ने 5-5 के समूहों में पौधारोपण ट्री-गार्ड के सहित किया गया और हर छात्र-छात्रों ने एक पौधा लगाकर उसका नामकरण किया। बीजेएस टीम ने बच्चों को पौधों की देखभाल और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ज्ञानेंद्र सिंह और प्रशासक संदीप श्रीवास्तव एंव गुरूकुल स्कूल में कार्यरत सभी सदस्य भी सम्लित हुए और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पत्रकार सौरभ नामदेव और जितेंद्र नामदेव ने वृक्षारोपण को सरहानीय कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में 04 अगस्त 2024 तक 200 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।