उप मुख्यमंत्री ने रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंध्य के औद्योगिक विकास को विशेष महत्व देते हुए रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कराया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया की व्यवस्था, उद्योगपतियों के साथ संवाद की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी श्री चन्द्रमौलि शुक्ला, कमिश्नर श्री बी.एस. जामोद, आईजी श्री एम.एस. सिकरवार, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version