हमर प्रदेश/राजनीति
स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मीडिया से चर्चा में क्या कहा, पढ़िए
अम्बिकापुर @ रमजान खान। अंबिकापुर के राजमोहनी देवी भवन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के समय केंद्रीय नेताओं का आना जाना लगा रहता है. वही केंद्रीय नेताओं के आने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. लेकिन मतदाता मतों का प्रयोग सोच समझ कर करता है. ऐसे में मतदाता राजनैतिक दलों में स्थानीय विकल्प देखते हैं कि हमारा भविष्य सुरक्षित किसके हाथों में है साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं है. नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ेंगे तो कुछ फर्क पड़ सकता।