0 दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों का सत्यापन एवं न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन सहित अन्य बिन्दुओं पर की चर्चा
बेमेतरा। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार वर्मा ने आज जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होने वेयर हाउस एवं प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए ।
उप निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार वर्मा ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा/युवतियां मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कर सकेंगे। इसके लिए स्वीप के तहत कार्ययोजना तैयार कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा, उन्होने शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए मतदान केन्द्रवार निर्वाचक जनसंख्या अनुपात (ईपी रेसियों) एवं जेण्डर रेसियों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया।
निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों का सत्यापन एवं न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला कार्यालय परिसर स्थित ईव्हीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस तथा कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुरूचि सिंह, एसडीएम साजा विश्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, बेरला युगल किशोर उर्वशा सहित सभी तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।