नक्सल पीड़ित से जन्म प्रमाण पत्र के लिए 1500 रुपये की मांग, भाजपा नेत्री दीपिका की दखल से पीड़ित को मिली राहत

सुकमा @ बालक राम यादव। सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत बोकड़ा ओडार के रहने वाले नक्सल पीडित आदिवासी युवक धनीराम को अपने पुत्र का जन्मप्रमाण पत्र बनाने हेतु तहसील कार्यालय छिंदगढ़ में लगातार 1500 रु की मांग की जा रही थी पीड़ित के पास उतनी राशि नहीं होने पर उसने आर्थिक मदद करने हेतु भाजपा दीपिका शोरी से मिलने उनके घर पहुंचा। इस पर दीपिका ने पैसे की आवश्यकता का कारण पूछा जिस पर पीड़ित ने उन्हें तहसील कार्यालय छिंदगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 1500 रु की नाजायज मांग के विषय में बताया ,इस बात को सुनकर दीपिका ने तहसीलदार छिंदगढ़ को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी।

दीपिका ने बताया कि मेरे फोन करने पर तहसीलदार ने धनीराम को बुलाकर तत्काल प्रमाणपत्र दिलवा दिया परन्तु तहसील कार्यालय में राशि मांगने की बात से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की परन्तु यह कैसे हो सकता है कि प्रतिदिन सैकड़ो की तादात ग्रामीण यहां प्रमाणपत्र बनवाने आते है उनसे निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि वसूली जा रही हो और कार्यालय प्रमुख को इसकी जानकारी न हो इसके बाद भाजपा दीपिका ने स्वयं तहसील कार्यालय जाकर तस्दीक की वहाँ उपस्थित बहुत से ग्रामीणों से दीपिका ने बात की तो पता चला कि यहाँ प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली की जा रही थी,भाजपा दीपिका ने कहा कि छिंदगढ़ के तहसीलदार से मिलने का लगातार प्रयास किया परन्तु तहसीलदार से मुलाकात नहीं हो पाई मैं मीडिया के माध्यम से कलेक्टर सुकमा से अपील करती हूं कि समस्त तहसील कार्यालय में जांच की जाए व ग्रामीणों को इन अनियमितताओं से राहत दिलाया जाए।

इस विषय पर छिंदगढ़ के तहसीलदार योपेन्द्र कुमार पात्रे से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कार्यालय में नहीं हैं , बताया कहा कि इस मामले में मुझे अधिवक्ता दीपिका शोरी का फोन आया था मैंने उक्त पीड़ित को तत्काल प्रमाणपत्र दिलवा दिया था मेरे कार्यालय में राशि की मांग की जानकारी मुझे नहीं हैं मैं पता कर उचित कार्यवाही करूँगा। धनीराम के पिता की जन अदालत में नक्सलियों ने हत्या की थी . विदित हो कि धनीराम के पिता आयताराम मंडावी समाज सेवा का कार्य करते थे व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे जिन्हें नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version