अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराया। इस मैच में जीत से दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना सके और 5 रन से मैच गंवा दिया। 4 विकेट नीले वाले मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच रहे।
दिल्ली ने पावरप्ले में 23 रन पर 5 विकेट खो दिए थे, गुजरात के गेंदबाज मिडिल ऑर्डर में अक्षर और अमन की साझेदारी तोड़ नहीं सके। आखिरी के 15 ओवर में दिल्ली के 3 विकेट ही गिरे। ऐसे में दिल्ली ने सम्मान जनक स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने धीमी पारियां खेलीं और लक्ष्य से 5 राण पीछे रह गई।