राजिम। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी लोग खुशियां मना रहे है, छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में जश्न का माहौल है, क्या क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी राम नाम की भक्ति में रमेय नजर आए राम भक्तों और राजिम नगर पंचायत के द्वारा पवित्र त्रिवेणी के संगम में सवा लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।
इस दौरान पैरी, सौंदूर और महानदी के त्रिवेणी पावन तट में गंगा आरती का आयोजन किया गया, इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू, जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी और आमजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।