कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दीपक बैज पहली बार पहुंचे कांकेर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कांकेर @ धनंजय चंद। नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दीपक बैज पहली बार कांकेर पहुँचे. बस्तर के प्रवेश द्वार पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आला कमान, प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी दी है. जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी के साथ काम करेंगे. समय कम है औऱ काम ज्यादा है, लेकिन इस कम समय में पूरे प्रदेश सभी विधानसभा जाएंगे और हमारा टारगेट रहेगा कि आने वाला विधानसभा चुनाव 2023 में हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लाएंगे. टिकिट बंटवारे को लेकर कहा कि जो जितने वाला चेहरा होगा उस पर दांव खेलेंगे.

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज पैराशूट लैंडिंग नहीं है, अभी तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पता नहीं है कि अपनी पार्टी को कैसे चलाना है. क्योंकि वह गुटबाजी से उबर नहीं पाई है. लगातार दिल्ली से नेता आ रहे हैं और उनको डांट फटकार लगाकर जा रहे हैं. हमारी कांग्रेस पार्टी लगातार साढ़े 4 साल से काम कर रही है जो आगे भी इसी तरह काम करेगी. हमारा मकसद है छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीट लाकर ऐतिहासिक बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है.

कम समय को लेकर दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि दीपक बैज अकेला चुनाव नहीं लड़ेगा. हमारे साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण के साथ साथ बूथ लेवल के कार्यकर्ता भी है. सरकार की योजनाएं हैं. हमको जनता तक जाने में चुनाव लड़ने में कहीं भी दिक्कत नहीं होगी.

Exit mobile version