नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला शव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस दौरान छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। जिसके बाद से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया।

IPS अधिकारी की बेटी है मृतका छात्र

दरअसल, राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में संदिग्ध हालात में 19 साल की अनिका रस्तोगी की मौत हो गई। आपको बता दें मृतक अनिका रस्तोगी लखनऊ के आशियाना स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में LLB तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मृतक छात्रा IPS संतोष रस्तोगी की बेटी हैं। आपको बता दें संतोष रस्तोगी NIA दिल्ली में आईजी के पद पर कार्यरत हैं।

मौत की वजह अभी साफ नहीं

पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उसे हॉस्टल के कमरे में उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अनिका रस्तोगी रात को अपने कमरे में गई थी। लेकिन उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी हालत में अस्पताल पहुंचाया था।

Exit mobile version