जंगल में मिली नाबालिग युवती की लाश, 1 अक्टूबर से थी लापता
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र के घटकर्रा, पचपेड़ी गांव के जंगल में आज एक नाबालिग युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई नाबालिग छात्रा की लाश पूरी तरह से क्षत विक्षत स्थिति में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, और मामले की तफ्तीश में जुट गई है,
दरअसल मृतक नाबालिग 1 अक्टूबर से घर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गरियाबंद सिटी कोतवाली में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी, परिजनों ने घटना स्थल में बिखरे नाबालिग के चप्पल, बैग, बुक, कॉपी, और सलवार देख कर नाबालिग मृतका की पहचान अपने बेटी के तौर पर की है, शव पूरी तरह से छत विच्छत स्थिति में है, और आधे किलोमीटर के जंगल में शव के अवशेष फैला हुआ है, बहरहाल पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना स्थल पर मौजूद है, और जांच में जुटी हुई है।